720 बेड वाले बालिका विद्यालय भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वर्ग कक्ष, आवासीय परिसर, साइंस लैब, अत्याधुनिक लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने शेखोपुरसराय के खुरिया में बन रहे 720 बेड वाले बालिका विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। यह विद्यालय पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं के लिए बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वर्ग कक्ष, आवासीय परिसर, साइंस लैब, अत्याधुनिक लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी जल्द पूरे कर भवन को संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा। डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के हस्तांतरण से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। वर्ग कक्ष चिन्हित किए जाएं। आवासीय परिसर में जरूरत के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रधानाचार्य और शिक्षकों के लिए आवास की योजना बनाकर उन्हें दिखाया जाए।
फिलहाल यह विद्यालय शेखपुरा में संचालित हो रहा है। नए परिसर में विद्यालय और छात्रावास एक साथ होने से छात्राओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।