BiharCRIMESHEIKHPURA

Sheikhpura News : पुलिस से मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी अपराधी गोलू सिंह गिरफ्तार, 19 मामलों में था वांछित

बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पचास हज़ार के इनामी अपराधी गोलू सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गोली गोलू सिंह के पैर में लगी है। जिसे स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि बिहार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी गोलू सिंह शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा प्रखंड के एकाढा गांव में अपने बहनोई के छिपा हुआ था। सूचना पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस से रेकी कराई। उस वक्त वह अपने बहनोई विनोद सिंह के बगीचा में छिपा हुआ था।

जैसे ही एसटीएफ ने घेराबंदी किया तो गोलू सिंह को भनक लगी, जिसके बाद अपराधी गोलू सिंह ने गोलीबारी शुरू कर दिया। जबाबी कार्रवाई में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने फायरिंग किया, जिसमें एक गोली गोलू सिंह के पैर में लगी, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार गोलू सिंह के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, खोखा व छह जिंदा कारतूस बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि पचास हज़ार रुपये का इनामी कुख्यात गोलू सिंह बेगूसराय जिला अंतर्गत मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव का निवासी है। जिस पर हत्या, लूट, बलात्कार सहित कुल उन्नीस मामले दर्ज है। पुलिस के दबिश के बाद वह अपने बहनोई विनोद सिंह के यहां एकाढा गांव में आकर छुपा हुआ था। सूचना मिलने के पश्चात बिहार एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *