BiharSHEIKHPURA
Sheikhpura News : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा विद्यालय में कई कार्यक्रम का आयोजन

शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गगौर घाटकुसुम्भा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
उपस्थित बालिकाओं के द्वारा गीत-संगीत तथा वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया। सभी बालिकाओं के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत टीशर्ट तथा कैप का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह निषेध से संबंधित शपथ भी दिलाया गया।