BiharPOLITICAL

Sheikhpura News : शेखोपुरसराय के खुड़िया भी आएंगे CM, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

शनिवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी के साथ शेखोपुरसराय पंचायत के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका उच्च विधालय पहुँचकर वहाँ अध्ययन कर रही छात्राओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं उसमें और बेहतर व्यवस्था हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। उन्होंने छात्रावास के निर्माण कार्य को भी देखा।

जिला पदाधिकारी द्वारा शेखोपुरसराय प्रखंड के खुडि़या स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने विधालय में आधारभूत सुविधाओं यथा-विजली वायरिंग को सुसज्जित कराने एवं वाई-फाई की व्यवस्था कर विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाने को कहा गया। इसी क्रम में उन्होने खुडि़या स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा वहाँ जर्जर छत को मरम्मती कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, बाल सुलभ शैक्षणिक गतिविधियों को आँगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध कराने को भी कहा। उन्होने समेकित विकास योजना के तहत मिलने वाले सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।


जिला पदाधिकारी ने खुडि़या स्थित राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होने सभी पदाधिकारियों यथा- कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांजन कोषांग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र आदि को निदेश दिया कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की पहुँच आम आदमी तक हो, इसके लिए सभी तरह के लाभुकों को योग्यतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप का आयोजन करें। इसके अतिरिक्त क्षतिग्रस्त सड़को का मरम्मति कराये।
इस अवसर पर डीडीसी, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी वरीय उपसमहर्ता, निदेशक डी॰आर॰डी॰ए॰, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल शेखपुरा, के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *