बाल संरक्षण के कर्मियों के मानदेय का मुद्दा विधायक विजय सम्राट ने सदन में उठाया
जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल गृह, बालिका गृह में कार्यरत प्रोबेशन अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता परामर्शी ,आउट रीच वर्कर, डाटा एनालिस्ट इत्यादि अन्य पदों पर कार्यरत कर्मी 2017 से काम कर रहे हैं, जिनका वेतन न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। अतः उनके मानदेय तथा वेतन को पुनरीक्षित करने की आवश्यकता है। विधायक विजय सम्राट ने शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाकर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण समिति से नियुक्त विभिन्न जिलों के जिला बाल संरक्षण इकाई, बालगृह बालिका गृह आदि में काम कर रहे कर्मियों को मिल रहे कम वेतन के मुद्दा को विधानसभा में उठाया गया।
मामले से सरकार को अवगत कराते हुए शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने सरकार से मांग किया है कि विभिन्न जिलों के जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल गृह, बालिका गृह में कार्यरत प्रोबेशन अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता परामर्शी ,आउट रीच वर्कर, डाटा एनालिस्ट इत्यादि अन्य पदों पर कार्यरत कर्मी 2017 से काम कर रहे हैं, जिनका वेतन न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। अतः उनके मानदेय तथा वेतन को पुनरीक्षित करने की आवश्यकता है। विधायक विजय सम्राट ने शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाकर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बताते चलें कि विभिन्न जिलों में कार्यरत लगभग 500 कर्मी, लगभग सात से आठ वर्षो से बाल संरक्षण में लगे हैं तथा 24 घंटे पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा दे रहे हैं। जिसमें कई कर्मी ऐसे हैं, जिनका वेतनमान न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। जिसकी वजह से उनके परिवार के सामने जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है।
विधायक विजय सम्राट ने शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय खोजागाछी में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों के पद स्थापना में भी अनियमितता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जिसमें सरकार द्वारा शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।
इसी तरह विधायक ने शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बायबीघा, प्राथमिक विद्यालय दाउदनगर इटावा तथा प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज में चहारीवारी निर्माण करने की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय तथा घाटकुसुम्भा प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदौसी प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरमा में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण करने की भी मांग की है, जिसमें सरकार के द्वारा सहमति व्यक्ति गई है।