BiharNATIONALPOLITICAL

Sheikhpura News : चिराग के जीजा को केंद्र सरकार में मिली अहम जिम्मेदारी, जमुई से चुने गए थे सांसद

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं। उक्त बात की जानकारी जमुई सांसद अरुण भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि कर सलाहकार समिति के सदस्य बनाने को लेकर संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी गया है।


सांसद सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य सचेतक अरुण भारती को क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके सदस्य बनने से अब राज्य के करदाताओं को हो रही परेशानी व उनकी सुविधाओं के बारे में न सिर्फ वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से जानकारी ले सकेंगे। बल्कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए उसे निर्देशित भी करेंगे। स्थानीय सांसद को बधाई देने वालो में लोजपा नेता अमजद अली उर्फ मोनी, अनिल यादव,  सहित एनडीए के दर्जन भर कार्यकर्ता शामिल हैं।

कौन हैं अरुण भारती?
अरुण कुमार भारती ने विदेश से एमबीए की डिग्री ली है और उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। वार्षिक आमदनी की बात करें तो 2022-23 में इन्होंने जो खुद का हलफनामा दायर किया है। उसमें 5,38,000.70 रुपये की वार्षिक आमदनी है। पत्नी निशा कुमारी की भी वार्षिक आमदनी चार लाख 99 हजार की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *