BiharPOLITICAL

Sheikhpura News : अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद सफाई; शेखपुरा में राजद पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर संसद में जमकर घमासान हुआ था। जहां कांग्रेस ने अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया था, वहीं बीजेपी ने सफाई दी और क्लिप्ड वीडियो का हवाला दिया। मंगलवार को संविधान गौरव यात्रा के तहत मंत्री रामकृपाल यादव शेखपुरा जिला अंतर्गत अरियरी प्रखंड स्थित चोरवर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने नेहरू और इंदिरा गांधी को भारत रत्न दिया, परंतु डॉ.अम्बेडकर को नहीं दिया। कांग्रेस बाबा साहेब को सदा अपमानित करती रही। वे धर्म के आधार पर भारत के बंटवारे और धारा 370 के घोर विरोधी थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश सामाजिक छुआछूत से लगभग मुक्त हो गया है। लेकिन समाज के लिए आर्थिक छुआछूत एक नई समस्या बनकर उभर रही है। इस दौरान उन्होंने पर राजद पर भी जमकर हमला बोला।

जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि हमलोगों को बाबा साहब के आदर्शों पर सदा चलने के लिये संकल्पित रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *