BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : फाइलेरिया उन्मूलन: ग्रामीणों ने किया बहिष्कार तो मुखिया ने खुद दवा खाकर शंका किया दूर

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान चल रहा है। इस अभियान में समुदाय को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचने हेतु दवा खिलाया जा रहा है। लोगों को बीमारी से बचने हेतु दवा खिलाने के साथ फाइलेरिया से बचाव हेतु भी जागरूक किया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने बताया की सभी विभाग के साथ जिले में इस अभियान को सफल बनाने हेतु पंचायती राज का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लोग अगर दवा खाने से इन्कार कर रहे हैं तो उन्हें समझा कर उन्हें दवा भी खिला रहे हैं। जो हम सभी के लिए एक उपलब्धि तो है ही, उसके साथ इस बात का भी प्रमाण मिल रहा है कि समुदाय इस गंभीर बीमारी को समाप्त करने  के लिए कमर कस ली है। 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कोसरा पंचायत खखरा गांव के लोगों ने दवा खाने से ये कहते हुए इंकार कर दिया कि जो दवा खिलाया जा रहा है वह बेकार है। बस सरकारी खानापूर्ति के लिए विभाग के द्वारा दवा खिलाया जा रहा है। जिसके पश्चात कोसरा पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार ने समुदाय के सामने खुद दवा खाया। साथ ही ये बताया कि फाइलेरिया से बचने के लिए दवा खाना कितना महत्वपूर्ण है। जिसके बाद गांव के लोगों ने दवा खाया। 

डॉ.अशोक ने बताया कि समाज से फाइलेरिया बीमारी को समाप्त करने के लिए वर्ष 2027 तक समाप्त करने के लिए निर्णय लिया गया है। इसी बीमारी से लोगों को बचाने के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, भीबीडीएस मनोज कुमार एवं पिरामल की सोनी कुमारी मौजूद थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *