बिहारशेखपुरा

Sheikhpura News : सीएम की यात्रा शेखपुरा में संभावित; अधिकारियों का बैठकों का दौर जारी

जिलाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रखंडों से विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी भी अपने-अपने प्रखंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री पूरे बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे है। इसी क्रम में इस जिला में भी यात्रा संभावित है। इसीलिए सभी पदाधिकारी इसके अनुरूप तैयारी करना प्रारंभ कर दें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विभागों यथा- स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, जीविका, विधुत, आईसीडीएस, आपूर्ति, नगर एवं आवास विभाग, पी॰एच॰ई॰डी॰, श्रम विभाग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्पात विभाग, डी॰आर॰सी॰सी॰, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य विभाग, लघु सिचाई विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग आदि के द्वारा संचालित योजनाएं धरातल पर उतारें। इसके लिए उन्होने सभी विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिका से लेकर 6 माह के बच्चे तक के कल्याण की योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है । हमारा यह दायित्व है कि उसकी पहुंच हरेक एक तक पहुंचाए। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने का निर्देश दिया है। साथ ही वहां हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहे है।

B लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा संचालित हर घर नल का जल योजना को शत-प्रतिशत आच्छादित करने को भी निदेशित किया गया। साथ ही नये वसावट वाले घरों में भी शत-प्रतिशत नल जल का लाभ उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी घरों में मानक अनुरूप जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।

पंचायत राज विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के संबंध में निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी जगह सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन का कार्य शीघ्र से कराए। सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को बिहार सरकार के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने नीलाम पत्रवाद के मामलों में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने बड़े ऋणधारकों के विरुद्ध गिरफ्तारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत किये जा रहे कार्यों यथा सार्वजनिक कुओं के जीर्णोधार, तालाब/पोखर का जीर्णोद्धार आदि एवं सार्वजनिक कुओं एवं चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण में तेजी लाने को कहे है ताकि अभी से ही जल संचयन को बढ़ावा दिया जा सके, जिससे कि गर्मी के दिनों में जल संकट निजात दिलाया जा सके।

अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!