Sheikhpura News : लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक

08 मार्च को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। शेखपुरा में भी इसका आयोजन होना है। इसको लेकर जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पवन कुमार पांडेय के निर्देश के आलोक में लोक अदालत की सफलता को लेकर लगातार बैठक की जा रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रितु कुमारी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ एडीआर भवन में एक बैठक की। जिसमे जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए। जिसमें उनके थानास्तर पर लंबित फ़ौजदारी मुकदमे की समीक्षा की गई तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि जो भी सुलहनीय मुकदमा उनके थाना क्षेत्रों में सभी लंबित है उसे अविलंब निष्पादन करे।
साथ ही लोक अदालत के माध्यम से 08 फरवरी को अपने वादों को समाप्त करने हेतु जागरूक करने का हेतु अपील किया गया। साथ सर्टिफिकेट वादों में जो भी नोटिस या वारंट अब तक तामील नही हुआ, उसे अविलंब तामील करवाए और अभी लोगो को लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए जागरूक करेंगे। सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।