BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : एक्सेलेंस कॉन्वेंट से मिलिट्री स्कूल वर्ग 6 के लिए 2 बच्चों ने अपना परचम लहराया

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025–26 में एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से 2 बच्चों ने अपना परचम लहराया है। विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार ने समारोह आयोजित कर सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किए।

विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने सफल बच्चों को आगामी मेडिकल व इंटरव्यू के लिए अग्रिम बधाई देते हुए बताया कि यह दोनों बच्चे कृष्ण केशव एवं अनु एक होनहार बच्चे हैं और आज दोनो ने विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रौशन किया है। कृष्ण केशव ने 150 में से 127 अंक 85% प्राप्त किया, वहीं अनु ने 150 में से 124 अंक 83% प्राप्त की।

इंजीनियर आनन्द ने बताया कि मिलिट्री स्कूल पूरे देश में केबल 5 हैं, जिसमे से 70 प्रतिशत सीट सैनिक के बच्चों के लिए आरक्षित है। एक्सेलेंस कॉन्वेंट केबल मिलिट्री स्कूल ही नहीं बल्कि सैनिक स्कूल, बी० एच० यू०, वनस्थली विद्यापीठ, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर के मिशन एवं अन्य सभी राष्ट्र स्तरीय विद्यालय में दाखिला प्रत्येक साल करवा रहा है जो कि बरबीघा एवं आस पास के लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।

कृष्ण केशव विद्यालय के द्वारा आयोजित टैलेंटेड 20 का छात्र है। इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को होता है। विद्यालय द्वारा इस टैलेंट हंट के अंतर्गत बच्चे मुफ्त की शिक्षा पाकर एक अच्छे मुकाम को हासिल कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *