BiharPOLITICALSHEIKHPURA

Sheikhpura News : विधायक के महाभोज में उमड़ी भीड़; लालू यादव ने वीडियो कॉलिंग से लोगों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

शहर के इंदाय मोहल्ले स्थित राजद पार्टी कार्यालय में विधायक विजय सम्राट द्वारा चूड़ा-दही महाभोज का आयोजन किया गया। इस महाभोज में कई दिग्गज नेताओं ने अपनी मौजूदगी दिखाई। शनिवार की सुबह 08 बजे से शुरू हुआ यह महाभोज देर रात तक चलता रहा और इस महाभोज में शामिल होकर महागठबंधन के नेताओं ने अपनी शक्ति एवं एकजुटता का एहसास कराया।

लालू यादव ने दी शुभकामनाएं

आयोजित कार्यक्रम में खुद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़े और महाभोज में शामिल हुए लोगों को नववर्ष व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दिए। इस महाभोज में जमुई, सिकंदरा एवं नवादा विधानसभा के नेताओं के साथ शेखपुरा विधानसभा के बड़ी तादाद में ग्रामीण व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

विधायक ने माई-बहन-मान योजना पर दिया जोर
विधायक विजय सम्राट ने कहा कि अगर वर्ष 2025 में उनकी सरकार बनी तो विकास उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही हर एक व्यक्ति को दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। विधायक ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सत्ता में आते ही माई-बहन मान योजना भी पूरे सूबे में लागू होगी और इसमें हर महिलाओं के खाते में हर माह ढाई हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे चार सौ रुपये प्रतिमाह का पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। साथ ही उन्होंने राजद की सरकार बनने पर अन्य मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी।

कलाकारों ने दही चूड़ा महाभोज में लगाया चार चाँद
राजद के इस महाभोज में लोक गायक जितेंद्र-धर्मेंद्र अपनी टीम के साथ मौजूद रहे और एक से बढ़कर एक गाना की प्रस्तुति दी। जितेंद्र-धर्मेंद्र की गाना सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कलाकारों ने नए एवं पुराने गीत गाकर लोगों में ऐसा समां बांधा की भीड़ झूमते रहे। कलाकारों ने बिहार की वर्तमान स्थित पर गीत-संगीत की प्रस्तुत कर लोगों को अपने और आकर्षित कर झूमने को विवश कर दिया।

दल्लु चौक से गिरिहिंडा चौक तक दिनभर लगी रही जाम
महाभोज में विभिन्न गांव से आये ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं की वजह से स्टेशन रोड दिनभर पूरी तरह जाम रहा। बाइक एवं गाड़ियों का काफिला इधर-उधर खड़ा कर दिया गया था जिसकी वजह से बड़ी गाड़ियों को गुजरने में घंटो लग जा रहे थे। जाम की वजह से महाभोज में शामिल होने वाले दूरदराज के लोगों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ी। जाम खाली कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति की थी, जो नाकाफी था, जिस वजह से लोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोगों का वाहन घंटों जाम में फंसा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *