BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : “कुलक्षणी” माँ ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, रेस्क्यू दल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के छबिला ठेका गांव में एक नवजात बच्चा झाड़ी मे फेका मिला है, जिसे गांव के ही रामनाथ पासबान की पोती क्रांति देवी के द्वारा उठाकर घर लाया गया है। इस बात की जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई को जब मिली तब अधिकारियों की टीम बरबीघा पुलिस को लेकर बच्चा को बरामद करने छबिला ठेका पहुंची। लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश की वजह से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

रेस्क्यू टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

सूत्रों से मिली खवर के अनुसार रेस्क्यू दल को घंटो तक ग्रामीणों घेरकर रखा और चुपके से बच्चे को क्रांति देवी लेकर छिप गयी। ग्रामीणों के आक्रोश तथा बिगड़ते माहौल को देखकर टीम शेखपुरा वापस लौटने में अपनी भलाई समझी। बताते चले कि इस तरह के फेंके बच्चे को रेस्क्यू कर बाल संरक्षण बाल गृह मे पालती है और कोर्ट के आदेश से किसी को गोद देती है। बच्चे को इस तरह पालना गैर कानूनी है और इसे लिए मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में चला गया है, अब देखना है जिलाधिकारी किस तरह बालक को प्रशासन के कब्जे मे लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *