
सिविल सर्जन सभागार में नियमित टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय समीक्षा सह उन्मुखीकरण बैठक हुई। दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ.संजय प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार शर्मा ने की। बैठक में शहरी क्षेत्र के सभी एएनएम शामिल हुईं।
सिविल सर्जन ने कहा, नियमित टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी टीकाकर्मी लाभार्थियों को तय समय पर टीका दें। ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करें और यूविन पोर्टल पर सौ फीसदी ऑनलाइन अपडेट करें।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने टीकाकर्मियों को तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, अपने क्षेत्र में पूर्ण और संपूर्ण टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने यूविन पोर्टल पर बेहतर काम करने वाली एएनएम की सराहना की। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानंद कुमार ने यूविन पोर्टल पर एएनएम की उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने सुधारात्मक कार्यों पर बिंदुवार जानकारी दी। भीषण गर्मी को देखते हुए वैक्सीन के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सभी लाभार्थियों को यूविन पोर्टल पर समय से अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अंत में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर बैठक समाप्त की।