POLITICALSHEIKHPURA

Sheikhpura News : बीजेपी जिलाध्यक्ष ने महिला खिलाड़ियों का किया सम्मान

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्रांगण में शेखपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के द्वारा 25 महिला खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला खिलाड़ियों ने भी जिलाध्यक्ष रेशमा भारती को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर रेशमा भारती ने कहा कि यदि समाज को मजबूत बनाना है, तो सबसे पहले महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देकर आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला आरक्षण, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण जैसी पहलें शामिल हैं।  

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, हीरालाल सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष अप्पू सर्राफ, शेखोपुरसराय मंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, विकास कुमार, सतीश विद्यार्थी, भाजपा नेत्री सुमन देवी युवा मोर्चा नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार एवं अन्य भाजपा रोहित कुमार, रंजय कुमार, बबलू कुमार, रजनीश कुमार आचार्य गोपालजी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *