Lakhisarai News : उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

शनिवार को हलसी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में परिवार नियोजन परामर्श पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम, जीएनएम, फैसिलिटेटर एवं आशा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश रंजन भारती के द्वारा प्रशासनिक प्रमाण पत्र, डायरी, मोमेंटो एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया।
साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राजेश रंजन भारती ने कहा कि सभी पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों का परिवार नियोजन अभियान में सराहनीय योगदान रहा है। तमाम चुनौतियों के बावजूद ये लोग अपनी जिम्मेदारी पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे और घर-घर जाकर एक-एक योग्य लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिसका सकारात्मक परिणाम भी रहा और लखीसराय जिला स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार अव्वल रहा है।

उन्होंने बताया इस तरह का सम्मान समारोह उत्कृष्ट और बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए अच्छी पहल है। इससे ना सिर्फ सम्मानित होने वाले कर्मियों को सम्मान मिलता बल्कि, पूरे इलाके का मान-सम्मान भी बढ़ता है। इसलिए, मैं सभी कर्मियों से अपील करता हूँ कि सभी लोग इसी तरह अपनी मेहनत की बदौलत आगे बढ़ते रहें और पूरे संस्थान व इलाके का मान-सम्मान बढ़ाते रहें।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा, बीएमसी यूनिसेफ मनोज कुमार, जीएनएम पूनम सिंह, एएनएम वीणा कुमारी, सुधा श्री, कुमारी रंजना, मनोरमा कुमारी, फैसिलिटेटर रीना कुमारी, आशा पवित्रा कुमारी, करुणा कुमारी, प्रियंका कुमारी ,सरिता कुमारी, सुनैना कुमारी, फूलों कुमारी, इंदु कुमारी, राम प्रभा देवी एवं अन्य कर्मी को सम्मानित किया गया।