सर्वश्रेष्ठ सर्जन के रूप में डॉ.अशोक हुए सम्मानित, प्रधानाध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थियों को मिला प्रशस्ति पत्र
आयुष्मान भारत के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक और स्वास्थ्य राजदूतों का सम्मान हुआ। इसमें 3 प्रधानाध्यापक, 6 शिक्षक और 6 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड दी गई। परिवार नियोजन कार्यक्रम 2024-25 में बेहतर कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

सोमवार को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परिवार नियोजन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एक निजी होटल में हुआ। दीप प्रज्वलन कर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
डॉ. अशोक कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ सर्जन के रूप में प्रशस्ति पत्र और शील्ड दी गई। पुरस्कार पाने वालों में डॉ. वीरमणि भारती सहित 3 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 7 एएनएम, 2 परिवार नियोजन परामर्शी, 1 आशा फैसिलिटेटर, 10 आशा कार्यकर्ता, 1 जीविका कर्मी, 7 स्वास्थ्य संस्थान और 8 सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभास पांडे ने किया। आयोजन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और पी.एस.आई. इंडिया के जिला प्रतिनिधियों का सहयोग रहा। समापन पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।