बरुणा में जेएनवी ने आयोजित किया स्वच्छ्ता जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर
डॉ.रामाश्रय प्रसाद सिंह ने दो सौ से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। विद्यालय की ओर से स्टाफ नर्स आर आर सिन्हा ने मुफ्त दवाइयां बांटीं। नालंदा जांच केंद्र की टीम ने ब्लड जांच की।

शुक्रवार को अरियरी प्रखंड के बरुणा गांव स्थित कुशवाहा सामुदायिक भवन में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा की ओर से स्वच्छता जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ.आरपी सिंह, विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, बरुणा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार और उपमुखिया सह वार्ड 10 की पार्षद अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ.रामाश्रय प्रसाद सिंह ने दो सौ से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। विद्यालय की ओर से स्टाफ नर्स आर आर सिन्हा ने मुफ्त दवाइयां बांटीं। नालंदा जांच केंद्र की टीम ने ब्लड जांच की। कार्यक्रम में प्रभारी आशाब आलम, काउंसलर मृदुला कुमारी, वरीय अंग्रेजी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह, वरीय शिक्षक नारायण सिंह, समाजसेवी सुरेश प्रसाद, ग्रामीण सोनू कुमार, राजेश कुमार, ईश्वर कुमार और विद्यालय गाइड की छात्राएं श्रेया, राज लक्ष्मी, खुशी, पुष्पांजलि तथा छोटी टीम के सदस्य मौजूद रहे।
डॉ.सिंह, प्राचार्य बिनय कुमार और शिक्षक अरुण कुमार साह ने सैकड़ों ग्रामीणों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।