‘सेहत आपके हाथ’ के थीम पर प्रखंड कार्यालय में विशेष स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन
डॉ.नौशाद आलम ने कहा कि हाइपरटेंशन और डायबिटीज को समय पर पहचानकर इलाज शुरू करने से किडनी और हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। गैर संचारी रोग कार्यक्रम की थीम 'सेहत आपके हाथ' के तहत लोगों से अपील की गई कि वे अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराएं। डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज नियमित जांच कराएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी सुविधा उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंड कार्यालय में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत विशेष स्क्रीनिंग कैंप लगाया। कैंप का संचालन जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.नौशाद आलम के नेतृत्व में प्रभाष पांडेय और अमृतेश मिश्रा ने किया। कुल 76 लोगों की जांच हुई। इनमें 26 मरीज हाइपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित मिले।
डॉ.नौशाद आलम ने कहा कि हाइपरटेंशन और डायबिटीज को समय पर पहचानकर इलाज शुरू करने से किडनी और हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। गैर संचारी रोग कार्यक्रम की थीम ‘सेहत आपके हाथ’ के तहत लोगों से अपील की गई कि वे अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराएं। डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज नियमित जांच कराएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी सुविधा उपलब्ध है।
संबंधित उपचार, परामर्श और आवश्यक दवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 16,000 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं। इनका नियमित फॉलो-अप और जांच कराई जा रही है।