
लखीसराय। महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत 1 जून, रविवार को लखीसराय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर वुमेन्स हॉस्पिटल (आईवीएफ एवं दूरबीन सेंटर) की ओर से चितरंजन रोड, पूर्वी कार्यानन्द नगर, थाना चौक के पास लगाया जाएगा।
शिविर में महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच से लेकर स्त्री रोग, कैंसर जांच और निःसंतानता उपचार तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल की विशेषज्ञ टीम में डॉ. कुमारी अनुराग (एमबीबीएस, डीजीओ – एनएमसीएच पटना एवं सीएमसी लुधियाना) तथा डॉ. संजीव कुमार (एमडी – स्त्री एवं प्रसव रोग, पीजीआई चंडीगढ़) शामिल होंगे। डॉ. संजीव कुमार दूरबीन सर्जरी व फर्टिलिटी के विशेषज्ञ हैं।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शिविर में विशेष रूप से दूरबीन से बच्चेदानी का ऑपरेशन केवल 15 हजार रुपये में तथा बंध्याकरण ऑपरेशन मात्र 5 हजार रुपये में किया जाएगा। बिना चीरे के दूरबीन सर्जरी की सुविधा भी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त बच्चेदानी, अंडेदानी और स्तन कैंसर की जांच कोल्पोस्कोपी विधि से की जाएगी। निःसंतानता और बांझपन के उपचार की सुविधा पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 7044095403 और 8409402145 पर संपर्क कर सकते हैं।