सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही है फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
सदर अस्पताल में अब मरीजों को गर्दन, घुटनों और शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक तकनीकों से लैस यह उपचार विधि उन मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है, जो बिना दवाओं और सर्जरी के अपने पुराने दर्द से निजात पाना चाहते हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि फिजियोथेरेपी मांसपेशियों, जोड़ों और नसों से जुड़ी समस्याओं के उपचार में प्रभावी होती है।

सदर अस्पताल में मरीजों को अब बिना दवा और सर्जरी के पुराने दर्द से राहत मिल रही है। यहां फिजियोथेरेपी की सुविधा शुरू की गई है। गर्दन, घुटनों, कमर और रीढ़ की हड्डी के दर्द में यह इलाज कारगर साबित हो रहा है। आधुनिक तकनीकों से लैस इस विभाग में रोजाना कई मरीज पहुंच रहे हैं।
तेतरी देवी ने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी से उन्हें काफी आराम मिला है। विशेषज्ञ डॉ. ममेंद्र कुमार के अनुसार, यह इलाज मांसपेशियों, जोड़ों और नसों की समस्याओं में असरदार है। अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीज बुजुर्ग हैं। इन्हें घुटनों और कमर के दर्द की शिकायत रहती है।
युवाओं में भी मोबाइल और लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल से गर्दन और पीठ दर्द की समस्या बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मरीजों को दवाओं पर निर्भरता कम करने के लिए फिजियोथेरेपी अपनाने की सलाह दी जाती है।
स्थानीय निवासी रवि कुमार ने बताया कि उनके घुटनों में लंबे समय से दर्द था। फिजियोथेरेपी से उन्हें राहत मिली है। अस्पताल में यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त है। एसीएमओ और सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में फिजियोथेरेपी विभाग को और मजबूत किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिल सके।