भीम समग्र सेवा अभियान के तहत उखदी में विशेष शिविर का आयोजन
बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव स्थित महादलित टोला में बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैसल अरसद के नेतृत्व में विशेष शिविर लगाकर राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, बच्चों का स्कूल में नामांकन, आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘भीम समग्र सेवा अभियान’ की शुरुआत की। इसका उद्देश्य महादलित टोलों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। अभियान का थीम है – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा। राज्य सरकार के निर्देश पर यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा।
शेखपुरा में मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उनके संविधान निर्माण और दलित उत्थान में योगदान को याद किया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में इस अभियान की शुरुआत बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव स्थित महादलित टोलों से होगी। यहाँ बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फैसल अरसद के नेतृत्व में शिविर लगाकर राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, बच्चों का स्कूल में नामांकन, आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
अभियान के सफल संचालन के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। सभी प्रखंडों के महादलित टोलों का सर्वे कर लिया गया है। हर टोले में अलग-अलग तिथियों पर शिविर लगाए जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और समस्याओं का तुरंत समाधान करेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला आपदा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।