सेहत
Trending
आयुष्मान कार्ड बनाने में शेखपुरा ने बिहार में किया सातवां स्थान हासिल
शेखपुरा जिले में आयुष्मान कार्ड के कुल 5,72,631 लाभार्थी नामित हैं। इनमें से 2,37,432 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह कुल 41.46% की उपलब्धि है। राज्य स्तर पर शेखपुरा जिले का सातवां स्थान है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सीएस सभागार में एक दिवसीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार ने की। इसमें जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। शेखपुरा जिले में इस योजना के तहत कुल 5,72,631 लाभार्थी नामित हैं। इनमें से 2,37,432 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यह कुल 41.46% की उपलब्धि है। राज्य स्तर पर शेखपुरा जिले का सातवां स्थान है। जिला क्रियान्वयन इकाई ने लोगों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी वसुधा केंद्र या स्वास्थ्य संस्थान जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें।