Sheikhpura News : गांवों के बीच समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रहा है नीमी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र

हर इंसान को जीने के लिए जितनी जरूरी शुद्ध हवा की होती है, उतनी ही आवश्यकता बेहतर स्वास्थ्य की होती है। क्योंकि हर इंसान की सबसे बड़ी पूंजी उसका स्वास्थ्य ही होता है। इसी दृढ़ सोच को पूरा करने लिए सरकार समुदाय के बीच यानि गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र की स्थापना की है, जो समाज में समुदाय को उनके ही गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है।
जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी गांव में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र कुल दो गांवों के समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुल 9000 की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा रहा है। डॉ.संजय कहते हैं स्वास्थ्य सेवा के साथ -साथ यहां साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है।
खासकर टीबी, लेप्रोसी एवं परिवार नियोजन पर खास ध्यान दिया जा रहा है। नीमी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) हेतु राज्य स्तरीय दौरा भी किया गया है। जिसमें हमें कामयाब होने की पूरी संभावना है। सिविल सर्जन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस ) के बारे में बताते हैं कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) लागू किया है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा स्थापित एक व्यापक संरचना है। जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और उसे बढ़ाना है।
केंद्र पर स्वास्थ्य सेवा के साथ 141 तरह की दवा उपलब्ध
केंद्र की सीएचओ सुमन सरीन बताती हैं की इस केंद्र पर हर रोज 35 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। इलाज के साथ यहां कुल 141 तरह की दवा भी उपलब्ध रहती है, जो समुदाय के लिए ही समर्पित है। सुमन सरीन ने बताया कि स्टेट लेवल के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस )दौरा होने के बाद ही हम नेशनल लेवल की भी तैयारी शुरू कर चुके हैं। इसके लिए जो भी कमी है उसे हम पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर इलाज एवं जांच दोनों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न हैं। जिसमें प्रसव पूर्व एएनसी जांच, पांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा, किशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधा, परिवार नियोजन, संचारी रोग व गैर संचारी रोग आदि शामिल है। स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन प्रदान की जाने वाली सुविधा निम्न हैं। नाक, कान एवं गला, मानसिक स्वास्थ्य, दंत चिकित्सा आपातकालीन सेवा, वृद्धजनों की स्वास्थ्य सेवा और नेत्र आदि की स्क्रीनिंग की सुविधा मिलती है।