
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रदेश से रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुधन भाई को प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मनोनयन से संगठन में हर्ष का माहौल है।
नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों और सदस्यगण का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं संकल्प लेता हूँ कि संगठन के विचारों और अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन को गांव-गांव, जन-जन तक पहुँचाऊंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि संगठन के माध्यम से समाज के लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सरकार से उचित मांगें उठाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे पहले की तरह अब भी देशहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।