सेहत
Trending

बिहार दिवस पर NSS क्लब के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

डॉ. आशीष कुमार रंजन ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। NSS क्लब और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा के इस योगदान के लिए आभार प्रकट किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक कुमार ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान समाज के लिए बहुत आवश्यक है। इस तरह के आयोजनों से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सकेगा।  

बिहार दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शेखपुरा के NSS क्लब के सदस्यों, प्रोफेसरों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।  

कॉलेज के प्राचार्य ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एक महान कार्य है, जो किसी अनजान व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि NSS क्लब का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी से समाज को सकारात्मक संदेश मिल रहा है।  

NSS के नोडल ऑफिसर प्रो.बिनय कुमार ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के जीवन के लिए अमूल्य उपहार है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। NSS क्लब के छात्रों और शिक्षकों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर यह साबित किया कि युवा शक्ति समाज में बदलाव ला सकती है।  

इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. सुंदरम ने भी रक्तदान किया। उनके साथ NSS क्लब के छात्र गुंगुन कुमारी, सुप्रिया सिन्हा, सुमित कुमार और शिवम कुमार ने भी रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।  

शिविर को सफल बनाने में सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आशीष कुमार रंजन और अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा। उन्होंने रक्तदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की और परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई।  

शिविर में भाग लेने वालों ने इसे प्रेरणादायक पहल बताया। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज और NSS क्लब ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में भागीदारी की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!