लखीसरायसेहत
Trending

बचपन में ही सुरक्षा, किशोरियों को दिया गया कैंसर रोधी एचपीवी टीका

रिपोर्ट : मुरारी कुमार। टीकाकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों में बच्चियों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लाना होगा। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे लाभार्थी बच्चियों को लेकर समय पर केंद्र पर पहुंचे।

लखीसराय। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शनिवार को 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों और किशोरियों को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) कैंसर रोधी टीका लगाया गया। यह टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार किया गया।

टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी सीएचसी प्रभारी डॉ.मृत्युंजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, राजेश प्रमाणिक, सौरभ सुमन एवं विकास कुमार द्वारा की गई। टीका देने में एएनएम चंदा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

टीकाकरण अभियान में विभिन्न पंचायतों की आशा कार्यकर्ता भी अपनी-अपनी पंचायत की eligible लड़कियों को लेकर पहुंचीं। विशेष रूप से आशा कार्यकर्ताओं के परिवारों की किशोरियों को प्राथमिकता दी गई, साथ ही उनके मोहल्ले की लड़कियों को भी टीका लगाया गया।

कार्यक्रम की सफलता पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अशोक भारती ने संतोष जताते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार और गुरुवार को भी यह टीकाकरण सीएचसी परिसर में जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!