शेखपुरासेहत
Trending

एचपीवी वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 68 किशोरियों को टीका

यह वैक्सीनेशन अभियान जिले के सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक किशोरियों को इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण कस्तूरबा विद्यालय लोदीपुर में पूरा हुआ। इस दौरान 9 से 14 वर्ष की उम्र की 68 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाया गया। यह अभियान सरकार की एक अहम पहल है, जिससे किशोरियों को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। एचपीवी वैक्सीन से इसे रोका जा सकता है। योजना के तहत जिले की लक्षित आयु वर्ग की बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण दिया जा रहा है।

जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार ने मौजूद शिक्षकों और छात्राओं को टीकाकरण के लाभ और बीमारी के खतरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचने के उपाय बताए। उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा, प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, ममता कुमारी, अंबालिका कुमारी, विद्यालय के शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!