Sheikhpura News : इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम दिन 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 37 निष्कासित व कदाचार के आरोप में 5 वीक्षकों पर भी हुई कार्रवाई

शेखपुरा जिले में आज हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा आमतौर पर शांतिपूर्वक संपन्न करा ली गई। आज कुल 6152 लोगों के द्वारा परीक्षा में भाग लिया जाना था, जिसमें 6010 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। कदाचार करने वाले 37 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। साथ ही रामाधीन महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक सहित पांच वीक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।

शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षा केन्द्रों में उच्च विद्यालय बरबीघा में 440 में से 433 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वही एसकेआर कॉलेज बरबीघा में 454 परीक्षार्थियों में से 436 उपस्थित रहें तथा 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा में 360 में 357 उपस्थित तथा तीन अनुपस्थित रहें। आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा में 372 में 370 उपस्थित रहें तथा दो अनुपस्थित रहें। विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरबीघा में 405 में 401 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि चार अनुपस्थित रहे। ज्ञान निकेतन बरबीघा में 411 परीक्षार्थियों में से 405 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 06 अनुपस्थित रहे।

आरडी कॉलेज शेखपुरा में 585 परीक्षार्थियों में से 523 उपस्थित रहे, जबकि 62 अनुपस्थित रहे। साथ ही इसी केंद्र से 31 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। डीएम उच्च विद्यालय शेखपुरा में 411 परीक्षार्थियों में से 407 उपस्थित रहे, चार अनुपस्थित रहे, यहां भी दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। मुरलीधर मुरारका में 382 परीक्षार्थियों में से 375 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि सात अनुपस्थित रहें। इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुरा में 388 में से 384 उपस्थित रहे, चार अनुपस्थित रहे। संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा में 295 में 292 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि तीन अनुपस्थित रहे। ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा में 452 में से 446 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 6 अनुपस्थित रहे, यहां भी एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। संजय गांधी महिला महाविद्यालय शेखपुरा में 374 में 371 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि तीन अनुपस्थित रहे। यहाँ भी तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।