BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : बैसाखी की बेबसी खत्म! शेखपुरा में 13 दिव्यांगजनों को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व हेलमेट

मंगलवार को शेखपुरा बुनियाद केंद्र में 13 दिव्यांग जनों के बीच  मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और हेलमेट का वितरण किया गया। दरअसल पैरों से दिव्यांग को अब हाथ से ट्राई साइकिल नहीं खींचनी होगी। दिव्यांगों की राह अब आसान हो जाएगी। दिव्यांगजनों के बीच खुशी का माहौल है। कई लोगों के चेहरे खिल उठे। 

चेहरे पर छाई खुशी: समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण कर रही है। शेखपुरा में 13 दिव्यांग जनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और हेलमेट का वितरण किया गया। वैसे दिव्यांग लोग जो हाथों से खींचकर ट्राई साइकिल के सहारे अपने गंतव्य स्थान पर जाते थे, उनके चेहरे पर खुशी छाई है। जिसमें दयानन्द कुमार, बुधन पंडित, रमेश कुमार, विनोद कुमार, झूलन कुमारी समेत कई लोगों के चेहरे पर खुशी है। 

पेट्रोल भरने का झंझट से मुक्ति: दिव्यांग जनों की स्थिति व सक्षम बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग की एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जहां पर अब उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से दिव्यांगों की राह आसान हो जाएगी। इन्हें कोई पेट्रोल भरने का झंझट नहीं रहेगा। 

इस तरह से लें योजना का लाभ: योजना का लाभ लेने हेतु दिव्यांगजन ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। यह योजना उन चलन्त दिव्यांगजनों के लिए है, जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 60 या उससे अधिक हो, 18 वर्ष से अधिक आयु का हो तथा जिनकी वार्षिक आय 02 लाख रुपये से कम हो। उक्त योजना आवेदन हेतु online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/login.asp लिंक पर आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति एवं आवास प्रमाण पत्र समबिट करना है। 

“बुनियाद केंद्र में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से 13 दिव्यांग जनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। वैसे दिव्यांग लोग जो हाथों से खींचकर ट्राई साइकिल के सहारे अपने गंतव्य स्थान पर जाते थे। अब गंतव्य स्थान पर जाने में काफी मदद मिलेगी और राह आसान हो जाएगा.” – अभिजीत सोनल, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *