Sheikhpura News : फाइलेरिया उन्मूलन: जिले में 10 फ़रवरी से चलेगा सर्वजन-दवा सेवन अभियान कार्यक्रम

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु आगामी 10 फ़रवरी से सर्वजन-दवा सेवन अभियान चलाया जाना है। इस अभियान की सफलता एवं समुदाय में जन-जागरूकता लाने के उदेश्य से सिविल सर्जन सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई।
ये आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं सीफार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने कहा कि समुदाय को जागरूक करने में सबसे बड़ी भूमिका मीडिया की होती है। इस कारण आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। साथ ही समाज को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के साथ सर्वजन दवा सेवन अभियान में दवा सेवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के प्रति जागरूक हो सकें।
डॉ.संजय कुमार ने फाइलेरिया के बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया देश में अपंगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण फाइलेरिया है। यह जितनी जटिल बीमारी है, उतना ही सरल इसका निदान भी। एमडीए (सर्वजन दवा सेवन )अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवाओं का लगातार पांच साल इस्तेमाल और बीमारी से मुक्ति। इसके लिए हमें तत्पर रहना होगा। अपनी सहभागिता निभानी होगी। 10 अगस्त से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत खुद भी फाइलेरिया रोधी दवा खानी है और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसके उपयोग के लिए समझाना है.
दवा खाने हेतु कुल 6,88,185 लोगों का लक्ष्य निर्धारित
इस अवसर पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया जिला का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% है। इसमें सबसे अधिक अरियरी प्रखंड का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1.5 % से अधिक आया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला के सभी प्रखंड में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए राउंड के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी के साथ आइवरमेक्टिन दवा खिलाया जाना है।
इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया की फाइलेरिया उन्मुलन्न के लिए दवा खाने हेतु कुल 6,88,185 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए कुल 345 टीम का गठन किया गया है। समुदाय के लोगों से मेरा अपील है कि इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए जरुर दवा जरुर खायें। ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से अपने -आपको पुर्णतः सुरक्षित रख सकें। इस मौके पर जिला के सभी मीडिया प्रतिनिधि के साथ वेक्टर -रोग नियंत्रण पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार एवं नेहा कुमारी, पिरामल के डीपीएल सौरभ कुमार, सीफार के प्रतिनधि श्याम त्रिपुरारी एवं भीबीडीएस मनोज कुमार आदि मौजूद थे।