BiharBUSINESSSHEIKHPURA

Sheikhpura News : नियोजन मेला में ऑन स्पॉट 445 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, 1069 लोगों ने दिया था आवेदन

गुरुवार को अपर समाहर्ता सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग की विभागीय अवधारणा ’’नियोजन आपके द्वार ’’ कार्यक्रम के तहत जिला नियोजनालय द्वारा जिला दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का इस्लामियाँ उच्च विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उनका स्वागत जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय के द्वारा मोमेंटो, शाल एवं जल-जीवन-हरियाली का प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधे देकर किया गया।

नियोजन मेले में 22 नियोजकों ने लिया भाग

इस नियोजन मेले में 22 नियोजकों ने भाग लिए उनके द्वारा कुल 1069 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त किया गया एवं 445 अभ्यर्थियों का मेला स्थल पर ही चयन किया गया । शेष बचे अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। अपने संबोधन में भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमारे देश के होनेहार छात्र-छात्रा को अपने स्कूली शिक्षा प्राप्त कर जिस क्षेत्र में जाना चाहते है, उस स्तर से मन लगाकर तैयारी करें एवं अच्छे पद चयनित हो जिस पर उनके माता-पिता गौरान्वित हो।

1800 अभ्यर्थियों को नियोजन के अवसर किया जाएगा प्रदान

आज नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की कुल 22 कम्पनियाॅ (स्थानीय नियोजक) सहित ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 1800 अभ्यर्थियों को नियोजन के अवसर प्रदान किया जाएगा। नियोजन मेला में बच्चियों के द्वारा बेरोजगारी के विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बेरोजगारी के दंश पर कुठाराघात किया गया। उक्त प्रेरणादायक नाटक से वहां उपस्थित सभी लोगों ने प्रशंसा की।

प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को दिया जाएगा टूल किट

श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला स्तर पर प्रत्येक माह नियोजन कैम्प एवं प्रतिवर्ष नियोजन मेला का आयोजन कर हजारों की संख्या में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते है। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु आईटीआई उतीर्ण एवं अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को टूल किट प्रदान किया जाता है तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को स्टडी किट प्रदान कर नियोजन सहायता प्रदान किया जाता है।

प्रतिमाह नियोजनालय 02 जाॅब कैंप का करती है आयोजन

विभाग द्वारा स्थापित समुद्रपार नियोजन ब्यूरों के माध्यम से विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते है एवं रोजगार के लिए विदेश जाने वाले इच्छुक आवेदकों का मार्गदर्शन भी किया जाता है। प्रतिमाह नियोजनालय कार्यालय द्वारा 02 जाॅब कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसके द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर प्रदान किए जाते है। कैरियर इन्फाॅरमेशन सेंटर द्वारा प्रतियोगी पत्र-पत्रिकाएं, पुस्तकों एवं समाचार पत्रों से अद्यतन सक्रियता छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है।


मेला भाग लेने वाले सभी नियोजक निजी क्षेत्र के
इस नियोजन मेला भाग लेने वाले सभी नियोजक निजी क्षेत्र के है। उनके चयन की प्रक्रिया निजी नियोजकों के अनुसार किया जाता है। नियोजक अपनी आवश्यकता एवं मापदंडों के अनुरूप उम्मीदवारों का चयन करते है। नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला के आयोजन में श्रम संसाधन विभाग की भूमिका एक सेवा प्रदाता के रूप में है। मेले में प्रवेश से लेकर अंतिम चयन तक की प्रकिया पूर्वतः निःशुल्क है।
इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी, शम्भू नाथ सुधाकर, उप निदेशक नियोजन, सहायक कोषागार पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीआरसी पदाधिकारी, सहायक उद्योग पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *