BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना के तहत भूमिहीनों को मिलेगी जमीन

शनिवार को प्रभारी डीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

सुयोग्य क्षेणी के परिवारों को मिलेगा जमीन

मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वासभूमि वहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवारों द्वारा आवासीय प्रयोजन के लिए आवश्यकतानुसार रैयती भूमि का क्रय लोक निधि से किया जाना है, जिस पर सभी अंचलाधिकारी को कम से कम (प्रति परिवार के लिए 03 डी॰) जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड अंतर्गत कम से कम 03-03 भूमिहीन परिवारों को यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध कराते हुये राशि का स्थानांतरण करने का निदेश दिया गया।

लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश

राजस्व विभाग अंतर्गत भू-लगान, दाखिल, म्यूटेशन, परिमार्जन, आधार सीडिंग आदि मामलों की स्थिति से अगवत हुये एवं सभी अंचलाधिकारी/राजस्व अधिकारी को अपने स्तर से लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई भी करने का निदेश दिया गया।

अंचलाधिकारी को अपने स्तर से निष्पादित पर दिया बल

ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी कर रहें है। साथ ही लंबित कार्यों को सभी अंचलाधिकारी को अपने स्तर से निष्पादित पर बल दिया जा रहा है ताकि रैंकिग में सुधार हो। साथ ही अलग-अलग जमीनी स्तर पर भी जांच की जा रही है।

बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *