Sheikhpura News : जीविका दीदी की सिलाई घर का डीएम ने किया निरीक्षण

शेखपुरा जिले के कच्ची रोड में जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी की सिलाई घर का गुरुवार जिलाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा जायजा लिया गया, जहां दीदियों द्वारा वृहत पैमाने पर किए जा रहे वस्त्र निर्माण के कार्य को देखा और इनके व्यवसाय के बारे में दीदियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इस उत्पादक इकाई द्वारा तैयार किए गए अब तक के वस्त्रों एवं अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की और आगे की कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए पूरी इकाई का भ्रमण किया।
DPM ने जानकारी की साझा
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने जिला पदाधिकारी को अवगत कराया कि इस इकाई की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी, जिसके बाद 50-50 की संख्या में दो बैच में महिलाओं को मशीन के इस्तेमाल, कपड़े की कटिंग एवं सिलाई के बारे में अलग-अलग समय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद दीदियों द्वारा शॉपिंग मॉल में इस्तेमाल किए जाने वाले कैरी बैग का निर्माण कर बड़े रिटेल कंपनी को आपूर्ति किया गया।

आसपास के मंडियों में की जा रही है वस्त्र की आपूर्ति
इसके बाद महिलाओं के लिए नाइटी, पेटिकोट, प्लाजो, कुर्ती, लेगिंग्स इत्यादि का निर्माण इस इकाई से किया गया और स्थानीय बाजार के साथ-साथ आसपास के जिले के कपड़ा मंडियों में आपूर्ति की गई है। वर्तमान में जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से उपलब्ध कराए गए कपड़ों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ड्रेस तैयार करने का काम इस यूनिट में दीदियों द्वारा किया जा रहा है।
राज्य इकाई से संपर्क कर व्यवसाय बढ़ाने पर जोर
डीएम ने डीपीएम जीविका को आसपास के जिलों के प्राइवेट अस्पतालों एवं प्राइवेट विद्यालयों से संपर्क कर, वहां की मांग के अनुरूप ड्रेस आपूर्ति कराने को कहा। साथ ही साथ बड़ी कंपनियों से संपर्क कर बड़े पैमाने पर सिलाई होने वाले वस्त्रों का आर्डर लेने हेतु प्रयास करने की बात कही। जीविका की राज्य इकाई से संपर्क स्थापित कर वस्त्र निर्माण के कार्य में लगी दीदियों को नियमित रूप से काम देने और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस कार्य योजना बनाने पर भी विचार करने का निर्देश दिया।
जीविका दीदियां के कार्य को सराहा
दीदी की सिलाई घर का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने दीदियों के कार्य को काफी सराहा और बरबीघा एवं शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में एक-एक दुकान कर इन उत्पादों को बचने हेतु विक्रय केंद्र खोलने पर जल्द से जल्द विचार करने को कहा।