शेखपुरा
Trending

महिलाओं ने रखी स्मार्ट गांव की मांग, योजनाओं से मिली प्रेरणा

जिले के आठ गांवों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ने सरकार की योजनाओं से मिले लाभ साझा किए। साथ ही गांव और समाज के विकास के लिए अपनी मांगें भी रखीं। महिलाओं ने गांव को स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में सुझाव दिए।

सदर प्रखंड के कैथवां पंचायत के वर्मा गांव में त्रिशूल जीविका महिला ग्राम संगठन और पुरैना पंचायत के अवगिल गांव के मध्य विद्यालय में अनमोल जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। सैकड़ों महिलाओं ने एलईडी स्क्रीन युक्त जागरूकता रथ के जरिए सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।

कार्यक्रम में रिया कुमारी और राखी कुमारी ने बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना और मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना से मिली मदद के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत मैट्रिक में प्रथम स्थान पर 10 हजार, इंटर में 25 हजार और स्नातक में 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है। इससे बेटियों को आगे पढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

अमित कुमार की बेटी रिया कुमारी ने सरकार से डिजिटल लाइब्रेरी की मांग की। स्वर्गीय गोविंद महतो की पत्नी सुनैना देवी ने विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की मांग रखी।

सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित किरण देवी ने बताया कि पहली किस्त की राशि से किराना दुकान शुरू की। अब परिवार का खर्च अच्छे से चल रहा है। बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिल रही है। उन्होंने योजना से मिली मदद पर खुशी जताई।

राखी कुमारी ने वर्मा गांव में खेल परिसर की मांग की। सुलोचना कुमारी ने जीविका और बैंक से मिलने वाले ऋण पर ब्याज दर 1 रुपये प्रति सैकड़ा से घटाकर 50 पैसा करने की मांग की। साथ ही पंचायत भवन की भी जरूरत बताई। निभा देवी ने फसल की सिंचाई के लिए सरकारी ट्यूबवेल और सरकारी खाद-बीज की दुकान की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!