पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

चरुआवां में कांग्रेस की सामुदायिक चौपाल, महिलाओं के मुद्दों पर हुआ संवाद

इस मौके पर वार्ड पार्षद सुनील सिंह, दुलारे कुमार, साकेत कुमार, सुमेर जी, छोटन जी, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू सिंह, दीप्पू कुमार, सुमन कुमार, मो. नामउल्लाह सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थीं।

बरबीघा विधानसभा अंतर्गत चरुआवां गांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा सामुदायिक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें जन संवाद के माध्यम से स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना गया। इस चौपाल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शेखपुरा जिला समन्वयक सागर पाटिल, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, वरिष्ठ नेता त्रिशूल धारी सिंह और नगर अध्यक्ष सोनू कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी की महत्वाकांक्षी योजना माई-बहन-मान योजना की जानकारी दी गई, जिसके तहत इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हर महिला के खाते में ₹2500 प्रतिमाह भेजे जाने का वादा किया गया। इस घोषणा से महिलाओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।

चौपाल के दौरान जनता ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं।
बिहार में बढ़ते अपराध, किसानों की समस्याएं, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, पेयजल संकट, सड़क और बिजली की बदहाली, स्मार्ट मीटर घोटाले, जमीन सर्वे में गड़बड़ी और शराबबंदी की विफलता जैसे मुद्दों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

कार्यक्रम के बाद हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहल्ले के दर्जनों घरों में जाकर झंडा फहराया। इसमें युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई और कांग्रेस के प्रति समर्थन जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!