एजुकेशन
Trending
मेधावी बच्चों को वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट देकर किया गया सम्मानित
विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने कहा कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चों को आगे भी मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी।

जमालपुर रोड स्थित संत कोलंबस पब्लिक स्कूल में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट वितरण से हुई। रिजल्ट लेने बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे।
प्री-नर्सरी से दसवीं तक की कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। दूसरे कक्षा की छात्रा राजनंदनी कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।