एजुकेशनशेखपुरा
Trending

सैनिक स्कूल में एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा के 19 बच्चों का चयन

एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के छात्र पिछले कुछ वर्षों में सैनिक स्कूल, बीएचयू, आरके मिशन, नवोदय, मिलिट्री स्कूल, वनस्थली विद्यापीठ, सिमुलतला और नेतरहाट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025–26 का रिजल्ट जारी होते ही एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा में जश्न का माहौल बन गया। स्कूल के 20 में से 19 बच्चों का चयन सैनिक स्कूल में हुआ है। इनमें से 2 बच्चों का चयन वर्ग 9 और 17 बच्चों का चयन वर्ग 6 के लिए हुआ है।

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर सभी सफल बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को आगामी ई-काउंसिलिंग और मेडिकल जांच के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

इंजीनियर आनंद ने बताया कि सैनिक स्कूल की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होती है। इसमें 40 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चे क्वालीफाई करते हैं। लेकिन 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले ही ई-काउंसिलिंग के तहत मेडिकल जांच के लिए चयनित होते हैं।

सफल विद्यार्थियों में गोपाल कुमार ओठमा निवासी ने 284 अंक (95%) प्राप्त किए। कृष्ण केशव, पिता मुकेश कुमार, काशी बीघा बरबीघा निवासी ने 282 अंक (94%) पाए। अक्ष राज, बिहार शरीफ निवासी ने भी 282 अंक (94%) हासिल किए। राजा बाबू, पिता निरंजन कुमार, झारखंड निवासी ने 278 अंक (93%) प्राप्त किए। दिव्य भारती, पिता विनय कुमार, बरबीघा निवासी ने 275 अंक (92%) पाए। सोनाली कुमारी, पिता बुलबुल सिंह ने 273 अंक (91%) प्राप्त किए। मोनू कुमार, पिता स्व. रंजय कुमार, नारदीगंज नवादा निवासी ने 273 अंक (91%) पाए। सूर्या कुमार, पिता श्याम मंडल, मुगलसराय उत्तर प्रदेश निवासी ने 272 अंक (91%) प्राप्त किए। राज आर्यन, पिता इलिप पासवान, हमजा बड़हिया निवासी ने 271 अंक (91%) पाए।

अन्य सफल विद्यार्थियों में वैभव कुमार, हर्ष राज वत्स, कन्हैया कुमार, भिन्नु कुमार, साहिल कुमार, मोहन कुमार, आकाश कुमार, प्रियांशु राज और अरनब कुमार शामिल हैं।

समारोह में प्रिंसिपल आनंद ने कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है। बच्चों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। रिजल्ट के बाद स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के छात्र पिछले कुछ वर्षों में सैनिक स्कूल, बीएचयू, आरके मिशन, नवोदय, मिलिट्री स्कूल, वनस्थली विद्यापीठ, सिमुलतला और नेतरहाट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!