एजुकेशन
Trending

“विकसित भारत युवा संसद” में भाग लेने पहुंचे कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी, छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाई कई गंभीर आरोप 

कुलपति के आगमन से पहले ही छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया। छात्र धरने पर बैठ गए और कुलपति व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कॉलेज प्राचार्य ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कुलपति के पहुंचते ही नारेबाजी और तेज हो गई। इस पर कुलपति को वाहन से उतरकर छात्रों से बात करनी पड़ी। छात्र राजद ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा।

रामाधीन महाविद्यालय में आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद 2025’ कार्यक्रम से पहले छात्र राजद ने जमकर हंगामा किया। कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि थे। कुलपति के आगमन से पहले ही छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया। छात्र धरने पर बैठ गए और कुलपति व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।  

कॉलेज प्राचार्य ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। कुलपति के पहुंचते ही नारेबाजी और तेज हो गई। इस पर कुलपति को वाहन से उतरकर छात्रों से बात करनी पड़ी। छात्र राजद ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा। छात्रों ने एनसीसी और एनएसएस में हो रही अनियमितताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एनसीसी के आवंटन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है। एनएसएस की गतिविधियां ठप हैं, लेकिन फंड का इस्तेमाल हो रहा है।  


छात्रों ने कॉलेज में खेल मैदान की बदहाल स्थिति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन को फंड मिलने के बावजूद खेल सुविधाएं नहीं सुधरीं। कॉलेज परिसर में छात्रावास के पीछे गैस प्लांट लगाए जाने का भी विरोध किया। छात्रों ने कहा कि इससे उनकी सुरक्षा खतरे में है, इसे तुरंत हटाया जाए।  

कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग उठी। छात्रों ने कहा कि इतने बड़े महाविद्यालय में अब तक सीसीटीवी नहीं लगाया गया। शौचालय, साइकिल शेड, पीने के पानी और बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि शिक्षक और कर्मचारी एसी में बैठते हैं, लेकिन छात्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।  

छात्रों ने कॉलेज मरम्मत कोष में 2.5 करोड़ रुपये के खर्च पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बावजूद इमारत की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ओबीसी छात्रावास की मरम्मत के लिए आए 15 लाख रुपये में घोटाले का आरोप लगाया और जांच की मांग की।  

छात्रों ने कॉलेज में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी चिंता जताई। 7 मार्च 2025 को जिम का साउंड सिस्टम चोरी हुआ, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। 9 मार्च को कक्षा का ताला तोड़कर बेंच चोरी कर ली गई। 11 मार्च को जिम का ताला तोड़कर वहां अवैध रूप से गतिविधियां चलाई जा रही हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।  

छात्र राजद ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में आलोक कुमार के साथ आकाश कुमार, अभय कुमार, शिवदानी कुमार, अमन वर्मा, छोटू कुमार, रंजन यादव, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार और पृथ्वी राज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!