एजुकेशन
Trending

15 अप्रैल तक चलेगा प्रवेशोत्सव नामांकन पखवाड़ा 

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके 2214 बच्चों की सूची संकलित कर शिक्षा कार्यालय शेखपुरा को सौंप दी गई है। इसके अलावा, अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे करने वाले बच्चों और ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं हो सके, उन्हें भी चिन्हित कर निकट के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने कक्षा 1 में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए 1 से 15 अप्रैल 2025 तक राज्यभर में नामांकन पखवाड़ा चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके या अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे करने वाले बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। इन बच्चों का नामांकन संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के निकट प्राथमिक विद्यालयों में कराया जाएगा।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, शेखपुरा ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके 2214 बच्चों की सूची संकलित कर शिक्षा कार्यालय शेखपुरा को सौंप दी गई है। इसके अलावा, अगले 6 माह में 6 वर्ष पूरे करने वाले बच्चों और ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं हो सके, उन्हें भी चिन्हित कर निकट के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय कर कार्य करने को कहा गया है।

शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि नामांकन अभियान के अंतिम दिन प्रवेशोत्सव समारोह आयोजित करें। 15 अप्रैल तक सभी चिन्हित बच्चों का नामांकन पूरा कर लेने का आदेश दिया गया है। साथ ही नए बच्चों के बैठने और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था विद्यालयों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!