प्रवेशोत्सव में 17 बच्चों का नामांकन, डीएम ने बांटी सामग्री
डीएम ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को अपने बच्चों की तरह पढ़ाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

शिक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चल रहे नामांकन पखवाड़ा के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय लोदीपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान से की। इसके बाद डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कक्षा 1 में 17 बच्चों का नामांकन कराया गया। सभी को जिला पदाधिकारी ने शिक्षण सामग्री दी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लोदीपुर से कक्षा 8 पास कर चुकी 26 बालिकाओं का नामांकन कक्षा 9 में हुआ। इन्हें भी शिक्षण सामग्री दी गई।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय प्रधान, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।
जिला पदाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराएं और उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजें। उन्होंने बताया कि सरकार छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति और गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन दे रही है। विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए आईसीटी लैब की व्यवस्था भी की जा रही है।