पीएम श्री स्कूल से टैगिंग के विरोध में बच्चों ने किया रोड जाम
अभिभावकों ने बीडीओ के माध्यम से जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। 15 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन कर टैगिंग वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी गई तो जनप्रतिनिधियों के साथ आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट भी जाएंगे।

घाटकुसुम्भा प्रखंड के मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट के बच्चों ने रोड जाम कर दिया। कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई को पीएम श्री ललित नारायण मिश्र उच्च विद्यालय घाटकुसुम्भा से टैग करने के फैसले का विरोध किया। छात्र-छात्राएं अभिभावकों के साथ घाटकुसुम्भा के दुर्गा मंदिर के सामने धरने पर बैठ गए।
बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि हाई स्कूल में पहले से ही छह कमरों में 900 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। बैठने तक की जगह नहीं है। पढ़ाई का माहौल भी नहीं है। ऐसे में वे अपने बच्चों को वहां नहीं भेजेंगे। बच्चों ने कहा कि पढ़ाई छोड़ देंगे, लेकिन हाई स्कूल नहीं जाएंगे।
पीएम श्री विद्यालय हरोहर नदी के पार है। वहां जाने के लिए बच्चों को पुल पार करना पड़ेगा। इससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह फैसला बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
रोड जाम की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम और बीपीआरओ ने बच्चों और अभिभावकों को समझाया। टैगिंग वापस लेने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चों ने जाम हटाया।