गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण की जयंती पर डीएम ने मेधावी बच्चों को किया पुरस्कृत
डीएम ने कहा कि विज्ञान और गणित में दक्षता हासिल करने वाले छात्र लगातार अभ्यास करें। तभी जीवन में बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि 7, 8 और 9 अप्रैल को तीन दिवसीय अशोक धाम महोत्सव होगा। 8 अप्रैल को अशोक धाम मंदिर परिसर में शिव शक्ति केंद्र के महत्व पर प्रतियोगिता होगी। डीएम ने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे। आयोजन में सहयोग के लिए शिक्षक पीयूष झा को भी सम्मानित किया गया।

गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की जयंती पर बुधवार को जिला खेल भवन में विज्ञान और गणित दक्षता परीक्षा में सफल 104 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ये छात्र कक्षा 6 से 12वीं तक की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारी मृणाल रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। संचालन शिक्षक पीयूष झा ने किया।
कक्षा 6 के सफल छात्रों में लाल इंटरनेशनल स्कूल से हर्षवर्धन कुमार, सागर सिंह, विशाल कुमार शामिल रहे। अन्य स्कूलों से सुधांशु कुमार, रेशम कुमारी, यशवर्धन कुमार सिंह, शुवन, प्रणव, आशीष, आनंद, शिखा, रैना, हर्षित, श्रेया और अभिषेक कुमार को सम्मान मिला। कक्षा 7 से रितुराज, सौरभ, मुस्कान, आशीष, युवराज, स्नेहा, अंश, रौशन, रीतिक, अंश राज, प्रीतम, विवेक, सुशांत, लक्ष्मी, प्रिंस और सुधांशु को मेडल मिला।

कक्षा 8 से सुमित, प्रियांशु, आयुष, सुष्मिता, अमित, सुष्मिता भारती, प्रहलाद कुमारी, रौशन, भवानी, अमन, सुमीत, रूपा, सृष्टि, संदीप, कन्हैया, तन्नू, आशुतोष, राज, रामप्रिय राज, सुमन सूर्य, सेजल और अर्पित कुमार को सम्मान मिला। कक्षा 9 से चरणजीत, सारिका, श्वेता, मन्नू और सतीश कुमार को मेडल और प्रशस्ति पत्र मिला।
गणित दक्षता परीक्षा में सफल कुल 43 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार और एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
लखीसराय से कृष्णदेव प्रसाद की रिपोर्ट…