एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में 20 मार्च को टैलेंट हंट परीक्षा
टैलेंटेड–20 टैलेंट हंट परीक्षा में चुने जाने वाले बच्चों का नामांकन वर्ग पांच में होगा, जिसको पूरे एक साल मुफ्त शिक्षा के लाभ के साथ-साथ एक साल के अंदर किसी न किसी राष्ट्र स्तरीय विद्यालय जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, बी० एच० यू० वनस्थली विद्यापीठ, आर के मिशन, नवोदय विद्यालय इत्यादि में सफलता भी मिलना लगभग तय होगा।

एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के द्वारा गरीब व मेधावी छात्र छात्राओं के लिए टैलेंटेड–20 टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 की सुबह 10 बजे से होने जा रहा है। विद्यालय के निदेशक शत्रुघन कुमार ने बताया कि इस तरह के परीक्षा के आयोजन से बच्चों में कंपटीशन की भावना की जागरूकता पैदा होती है।
विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने टैलेंटेड 20 की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन मुख्यतः गरीब बच्चे एवं आर्थिक स्थिति से वंचित बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस आयोजन के तहत चुने जाने वाले बच्चों का नामांकन वर्ग पांच में होगा।
जिसको पूरे एक साल मुफ्त शिक्षा के लाभ के साथ-साथ एक साल के अंदर किसी न किसी राष्ट्र स्तरीय विद्यालय जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, बी० एच० यू० वनस्थली विद्यापीठ, आर के मिशन, नवोदय विद्यालय इत्यादि में सफलता भी मिलना लगभग तय होगा। विद्यालय ने विगत वर्षों में सैकड़ों बच्चे को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है एवं आसपास के जिला के बच्चों के लिए एक वरदान सा साबित हो रहा है।