एजुकेशनशेखपुरा
Trending

दशम-द्वादश दोनों में बेटियों का जलवा, अनुष्का-पल्लवी टॉपर

विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, वरीय शिक्षक सुनील कुमार, पूर्व वरीय शिक्षक नारायण सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, ममता कुमारी, कौशल्या कुमारी, रंजन कुमार और विजय शंकर सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

सीबीएसई बोर्ड 2025 की दशम और द्वादश परीक्षा में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने टॉप थ्री में जगह बनाई। दशम में कुल 78 में से 77 छात्र पास हुए। एक छात्र को गणित में कंपार्टमेंट मिला। द्वादश में शत-प्रतिशत छात्र सफल रहे। हालांकि दो छात्र फिजिक्स में फेल हुए।

दशम में अनुष्का ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया। सचिता को 94.4, सोनाक्षी को 93, राजलक्ष्मी सिंह को 92.2 और अर्णव शांडिल्य को 91 प्रतिशत अंक मिले। वहीं द्वादश विज्ञान में पल्लवी कुमारी ने 86 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान पाया। नेमत फातमी को 85.6, रूपाली कुमारी को 85.4 और सौम्य भारती को 83.8 प्रतिशत अंक मिले।

वाणिज्य वर्ग में आलोक ने 82.2 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान पाया। धीरज को 81 और मुस्कान सोरेन को 77 प्रतिशत अंक मिले।

विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, वरीय शिक्षक सुनील कुमार, पूर्व वरीय शिक्षक नारायण सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, ममता कुमारी, कौशल्या कुमारी, रंजन कुमार और विजय शंकर सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं। छात्रों को आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!