SHEIKHPURA

Sheikhpura News : जनता दरबार में अपहरण, प्रेमविवाह में मारपीट, पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचाने का आया मामला 

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 23 मामले आयें। जिसमें जमीन संबंधी मामले, इंदिरा आवास, छात्रवृति एवं साइकिल योजना, वेतन भुगतान, चापाकल अधिष्ठापन करने, निष्पादित केस का नकल देने, घरेलू विवाद, दहेज उत्पीड़न, प्राथमिकी दर्ज करने, राशन कार्ड बनाने इत्यादि से संबंधित मामले जिला जनता दरबार में आवेदन प्राप्त हुए।

साइकिल एवं पोशाक का लाभ नहीं मिलने का लगाया गुहार 
शेखपुरा प्रखंड के बड़ी संगत पुलपर पर के ओम प्रकाश साव, पिता-स्व.रानु साव द्वारा  बताया गया है कि अंचल कार्यालय शेखपुरा द्वारा बिहार सार्वजनिक लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा-3 के अंतर्गत उन्हें  नोटिस मिला है कि अगर आपके पास जमीन संबंधित कोई साक्ष्य है तो उसे अंचल कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्ध अतिक्रमण की कार्रवाई आरम्भ की जायेगी। चोरवर निवासी नीलम देवी, पति गोरेलाल यादव द्वारा बताया गया है कि वे एक गरीब परिवार से है, उन्हें आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने हेतु अनुरोध किया गया  है। अरियरी प्रखंड के गोहदा निवासी महेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया है कि उनके पुत्र राहुल कुमार जो नवम वर्ग के छात्र है, उनको अभी तक विद्यालय से साइकिल एवं पोशाक का लाभ नहीं मिला है, जिसको दिलाने हेतु अनुरोध किया है। सोहदी निवासी नगीना राम, पिता स्व.प्रमेश्वर राम द्वारा बताया गया है कि उनके  घर के सामने आम-गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर रखा गया है, इसे हटाने हेतु आवेदन दिया गया है। 

अपहृत बेटी का सकुशल बरामदगी

अगबिल चांडे निवासी द्वारा बताया गया है कि मेरी पुत्री को मोहल्ले के बबलू कुमार एवं दीपक कुमार पिता सुरेन्द्र पासवान द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है, सकुशल वापसी का अनुरोध किया गया है। बेलछी निवासी राजेन्द्र सिंह पें. स्व.सातो सिंह द्वारा थाना नं॰-265, खाता-1361, 1362 को भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा मापी करवाने हेतु अनुरोध किया है। तेतारपुर निवासी नल-जल योजना का पम्प ऑपरेटर के द्वारा अपना मानदेय दिलाने हेतु अनुरोध किया गया है। केवटी निवासी मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा भी रहने के लिए घर नहीं है, इस हेतु एक आवास दिलाने हेतु अनुरोध किया गया  है। शेखपुरा निवासी आरती देवी द्वारा बताया गया कि 20 जनवरी को सुबह 05.00 बजे शाम को श्यामा राम पें.डोमन राम द्वारा पचना मेरे घर के अंदर प्रवेश कर मुझे बेइज्जत किया एवं मारपीट भी किया इस हेतु न्याय दिलाने के लिए अनुरोध किया है। कसार निवासी रामानुज सिंह द्वारा बताया गया है कि गिरिहिंडा मौजा स्थित थाना नं॰-191, खाता सं॰-72, खेसरा 732 का जमीन मापी कराकर उचित न्याय दिलाने  हेतु अनुरोध किया है। 

प्रेम विवाह करने पर लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट का लगाया आरोप 

ग्राम भदौसी निवासी रामझरी देवी द्वारा बताया गया है कि उनकी  बेटी और दामाद भदौसी गांव में रहता था, उनकी नाती दिवाकर राम को मेरे गांव के शंकर राम के बेटी वर्षा कुमारी से प्रेम था। प्रेम रहने के कारण दोनों ने शादी कर लिया, जिसके कारण ढ़ाढ़ी समाज के लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट करता है। पन्धर निवासी रामाधीन पासवान द्वारा बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय पन्धर में विद्यालय की स्थिति जर्जर है और पीने का पानी हेतु एक नया चापाकल लगाने का अनुरोध किया है। रेणु कुमारी प्रखंड शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसायमढ़ी में कार्यरत हूँ मुझे इंटर की परीक्षा में वीक्षक के रूप में रामाधीन  में लगाया गया था, वहां से मुझे निलंबित कर दिया गया है इस हेतु विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कराने का अनुरोध किया है।

इंदिरा आवास सहायक पर दूसरी शादी का आया मामला 

अगबिल निवासी सुरभि कुमारी पति सोनू कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे घर में घुसकर चंदन कुमार पिता-स्व.शालिग्राम सिंह एवं शिल्पा कुमारी के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया तदोपरांत मैं कोरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गया लेकिन वहां मुझे थानाध्यक्ष द्वारा भगा दिया गया और मेरा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया। भदरथी निवासी रामाशीष तांती पिता-स्व. लखन तांती द्वारा बताया गया है कि मेरी लड़की प्रतिमा कुमारी की शादी 08 फरवरी को अजय तांती पिता विशुनदेव तांती आशानगर बिहारशरीफ, नालंदा के शादी किए थे। लेकिन कुछ दिन बाद ससुराल परिवार के लोग दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करने लगा और दहेज नहीं देने पर मारपीट भी करने लगा तथा दूसरी शादी भी कर लिया, इस हेतु अजय तांती इंदिरा आवास सहायक के पद पर अरियरी में कार्यरत है, इस हेतु उचित न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। 

बेटे-बहु ने बूढ़े माँ-बाप को घर से निकाला, भरण पोषण का लगाया गुहार 

चांड़े निवासी रूकमणी देवी पति राम साव उम्र 65 वर्ष है मेरा पुत्र संतोष कुमार एवं उनकी पत्नी गुड़िया देवी द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। बूढ़े माता-पिता को भरण-पोषण हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदकों को बारी-बारी से अपने पास बुलाकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं सभी आवेदकों को ससमय निष्पादन कराने हेतु आश्वासन देते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली, कार्यपालक अभियंता पी॰एच॰ई॰डी॰ शेखपुरा आदि उपस्थित थें।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *