शेखपुरा
Trending

जनता दरबार में 34 फरियादियों ने लगाई गुहार, डीएम ने जांच कर निष्पादित का दिए निर्देश 

डीएम ने सभी फरियादियों को बुलाकर उनकी बात सुनी। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों की जांच कर समय पर निष्पादन करें। ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में “जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी” कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता डीएम आरिफ अहसन ने की। दरबार में कुल 34 मामले आए। इनमें सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद, प्राथमिकी दर्ज कराने, पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने, 14वीं वित्त योजना के कार्य का भुगतान नहीं होने, राशन कार्ड बनाने, धान खरीद का पैसा नहीं मिलने, कार्य के बाद भुगतान नहीं होने, मारपीट और शराब पीकर गाली-गलौज से जुड़े रहे।

ढेउसा के मुकेश कुमार ने बताया कि गांव में पैन भरकर जिला परिषद द्वारा सड़क बनाई जा रही है। पैन को फिर से चालू करने की मांग की। उक्सी के ललन कुमार ने कहा कि उनके हिस्से की जमीन पर भाइयों ने कब्जा कर लिया है। महसौना की रिंकू कुमारी ने बताया कि पति के बाहर रहने पर ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं। अकबरबीघा के लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि कई सालों से पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिला।

कैमरा के तनिक प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने दुर्गा स्थान के पास पेवर ब्लॉक का काम किया। इसकी लागत 3 लाख 49 हजार 600 रुपये थी। सिर्फ 1 लाख 7 हजार 500 रुपये मिले। बाकी भुगतान की मांग की। बलिपुर के संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सर्वे में उनकी निजी जमीन शामिल नहीं की गई। शेखपुरा के संजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद ने सड़क और मिट्टी भर दी, जिससे नाली का पानी रुक गया है।

कैमरा के सूरज कुमार ने कहा कि अशोक चौहान ने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया है। बरूणी के महावीर यादव ने बताया कि रोड पर अतिक्रमण से परेशानी हो रही है। पिंजड़ी के रामाकांत सिंह ने कहा कि धान पैक्स में दिया, लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला। बिंदा देवी ने कहा कि रेलवे ने उनकी जमीन अधिग्रहित की, पर भुगतान नहीं किया।

शेखपुरा वार्ड 13 के महादेव नगर के ग्रामीणों ने बताया कि विलास मांझी, सरयुग चौधरी, सारो मांझी और महादेव राम शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। इससे निजात दिलाने की मांग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!