दहेज रहित शादी कर मर्चेंट नेवी अफसर ने रचा इतिहास
समाजसेवी ब्रजेश कुमार सुमन की बेटी की शादी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र कन्हैया से आदर्श तरीके से 17 अप्रैल को होनी है। कन्हैया मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर हैं। उन्होंने दहेज रहित विवाह कर समाज में मिसाल पेश की। इस फैसले से उन्होंने दहेज प्रथा के खिलाफ मजबूत संदेश दिया।

शेखपुरा के समाजसेवी ब्रजेश कुमार सुमन की बेटी की शादी ग्राम पांकी निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र कन्हैया से आदर्श तरीके से 17 अप्रैल हो होनी वाली है। कन्हैया मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर हैं। उन्होंने दहेज रहित विवाह कर समाज में मिसाल पेश की। इस फैसले से उन्होंने दहेज प्रथा के खिलाफ मजबूत संदेश दिया।
दहेज के बढ़ते चलन के बीच यह विवाह समाज को आईना दिखाने वाला रहा। जिला अभियोजन कार्यालय शेखपुरा की ओर से कन्हैया को “दहेज रहित ट्रॉफी” देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नालंदा निवासी होने के बावजूद शेखपुरा में आयोजित समारोह में दिया गया।
सम्मान समारोह में जिला प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर सत्यनारायण सिंह, संजीव कुमार, शेखपुरा जेल सुपरिंटेंडेंट लाल बाबू सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार और सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी छपरा रविंद्र कुमार मौजूद रहे। समाजसेवी ब्रजेश कुमार सुमन भी इस मौके पर उपस्थित थे।