Sheikhpura News : राजद का महाभोज कल, प्रतिपक्ष नेता सहित महागठबंधन के कई विधायक व पूर्व मंत्री को दिया गया आमंत्रित

नववर्ष एवं मकर संक्रांति को लेकर राजद का महाभोज कल 11 जनवरी को होगा। इस महाभोज में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई विधायक व पूर्व मंत्री को आमंत्रित किया गया है। महाभोज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पार्टी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस महाभोज के आयोजन में अपनी ताकत झोंके हुए हैं।
इस बाबत राजद विधायक विजय सम्राट ने बताया कि 11 जनवरी को इंदाय स्थित पार्टी कार्यालय में इस महाभोज का आयोजन किया गया है। इस महाभोज में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री को आमंत्रण दिया है। ऐसे में जाहिर है कि इस महाभोज में महागठबंधन के कई नेताओं का जमघट लगेगा।
एसकेटीपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप ने कहा कि इस महाभोज शेखपुरा के साथ-साथ पड़ोसी जिला नवादा, नालंदा, लखीसराय एवं जमुई से भी बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दिखाएंगे। ऐसे में राजद का यह महाभोज लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। इस कार्यक्रम को लेकर शहर में कई स्थानों पर बैनर पोस्टर एवं तोरण द्वार भी लगाए गए हैं। वही कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का भी निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।