बिहारशेखपुरा

Sheikhpura News : फाइलेरिया उन्मूलन – सर्वजन दवा सेवन अभियान में अभी तक 3 लाख से अधिक लोगों ने खाई दवा

फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो अगर किसी इंसान को हाथी पाँव के रूप में  हो जाय, तो पूरी जिन्दगी ना चाहते हुए भी इस बोझ के साथ जीने को विवश हो जाता है। इसलिए इस गंभीर परिस्थिती से बचने हेतु जब भी आपके क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाय तो जरूर खाएं दवा। यह बातें सिविल सर्जन डॉ. संजय  कुमार ने कहा।

उन्होंने कहा कि अभी जिले में इस बीमारी से बचने के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुल 3,95,300 लोगों ने दवा खाया है, जो कुल निर्धारित लक्ष्य का 49% है। निर्धारित लक्ष्य को हम पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस अभियान को पूरा करने के लिए पूरे जिले में कुल 347 टीम को लगाया गया है। टीम के साथ सभी प्रभारी को साफ निर्देश दिया है कि लोग जरूर दवा खाएं। उन्होंने अधिकारियों को पूरे अभियान चलने तक मॉनिटरिंग करते रहने एवं जो लोग दवा खाने से इनकार कर रहे है, उन्हें फाइलेरिया जैसी बीमारी से होने वाले नुकसान तो बताने को कहा है। 

फाइलेरिया, दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में एक 
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया या हाथी पांव रोग, सार्वजनिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है। यह रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाए तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है।

फाइलेरिया के कारण चिरकालिक रोग जैसे; हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन), लिम्फेडेमा (अंगों की सूजन) व काइलुरिया (दूधिया सफेद पेशाब) से ग्रसित लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी आजीविका व काम करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। 

याद रखें  
– दो साल से कम उम्र के बच्चों को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलानी है
– गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को छोड़कर सभी स्वस्थ लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है
– फाइलेरिया रोधी दवा कभी भी खाली पेट नहीं खानी है.

Related Articles

One Comment

  1. I am extremely inspired along with your writing abilities
    and also with the layout in your blog. Is this a paid theme or
    did you customize it your self? Anyway stay up the nice high
    quality writing, it is uncommon to see a nice blog like this one nowadays.
    HeyGen!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!